रायपुर: केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना अब आम लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। यह योजना न केवल बिजली बिल कम कर रही है, बल्कि लोगों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बना रही है। मुंगेली जिले के सरगांव (वार्ड क्रमांक 10) निवासी श्री बिसाहू राम साहू इसकी एक मिसाल बने हैं।
करीब दो माह पहले उनके घर की छत पर 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगाया गया। पहले हर महीने उन्हें 100 से 150 यूनिट बिजली खपत पर 400 से 500 रुपये तक का बिल चुकाना पड़ता था। लेकिन अब सोलर प्लांट से उन्हें हर माह 400 यूनिट का क्रेडिट मिल रहा है। इसका नतीजा यह हुआ कि उनका बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया और वे प्रतिमाह 500 रुपये से अधिक की बचत कर पा रहे हैं। श्री साहू ने खुशी जताते हुए कहा कि पहले हर महीने बिजली बिल की चिंता रहती थी, लेकिन अब सोलर ऊर्जा से उन्हें आत्मनिर्भरता का अहसास हो रहा है। उनके मुताबिक, यह योजना आमजन के जीवन में उजाला भरने के साथ-साथ पर्यावरण को भी सुरक्षित रख रही है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना हर घर की ऊर्जा जरूरत पूरी करने और बचत का साधन बनने के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने का भी महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में सोलर प्लांट अवश्य लगाएं। यह कदम न केवल परिवार की आर्थिक मजबूती लाएगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी योगदान देगा।