रायपुर
छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से रायपुर-दुर्ग, बिलासपुर समेत 31 जिलों में 3 दिन आंधी-बारिश का दौर चलेगा। रायपुर में सुबह से बादल छाए हैं। दोपहर के बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में 40-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। 15 मई तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। उसके बाद तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ेगा। 42 डिग्री के साथ सोमवार को दुर्ग सबसे गर्म रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। बारिश के इन दोनों स्ट्रॉन्ग सिस्टम के एक्टिव होने से छत्तीसगढ़ में आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है।
मई में हर बार होती है जोरदार बारिश
मई में हो रही बारिश कोई नई बात नहीं है। आमतौर पर मई में तेज बारिश और अंधड़ की स्थिति बनती ही है। कई बार मई की शुरुआत में कुछ सिस्टम बनने के कारण प्रदेश में बारिश और तेज अंधड़ के एक-दो स्पैल आते हैं। इससे मई के पूरे महीने में अच्छी बारिश हो जाती है।
वैसे पिछले एक दशक में रायपुर में मई के महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2021 में 93.2 मिमी रिकॉर्ड की गई थी। उस दौरान 24 घंटे में 57 मिमी बारिश 10 मई 2021 को दर्ज की गई थी। मई में सिस्टम बनने पर समुद्र से आने वाली हवा तेजी के साथ आगे बढ़ती हैं। इससे अंधड़ की स्थिति बनती है। 25 मई के बाद इस तरह की स्थितियां ज्यादा रहती हैं, उसी से मौसम में बदलाव की शुरुआत होती है।
छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अभी भी कई जिलों में बारिश हो रही है. 13 मई को भी मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान का अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर, बिलासपुर, समेत कई जिलों में इसी तरह की स्थिति बनती दिख रही है. आज भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति रफ्तार से हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान दुर्ग जिला फिलहाल छत्तीसगढ़ में सबसे गर्म रहा है.
छत्तीसगढ़ का मौसम
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रहे बदलाव के चलते छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखी जा रही है, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन चार दिनों तक प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर इसी तरह से चलता रहेगा.
2 से 3 दिन हल्की बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के आने की वजह से मौसम में बदलाव होता रहता है, जिससे दो दिनों तक गरज-चमक के साथ फिर से बारिश होने की संभावना है. क्योंकि प्री-मानसून के दौर में इसी तरह की स्थिति बन रही है.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 13 मई को छत्तीसगढ़ में रायपुर-बिलासपुर समेत 31 जिलों में 3 दिन आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है. कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना भी है, फिलहाल प्रदेश में 15 मई तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
16 साल का टूट सकता है रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में इस बार जोरदार मानसून होने की संभावना है, मौसम विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ में भी इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है, जबकि बारिश के चलते इस बार यहां भी 16 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है.
छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून
छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून 13 जून को जगदलपुर के रास्ते एंट्री कर सकता है, जो 16 जून तक रायपुर पहुंच सकता है. क्योंकि आमतौर पर मानसून एक जून को केरल पहुंचता है, लेकिन इस बार केरल भी मानसून जल्दी दस्तक दे सकता है. क्योंकि इस बार सामान्य तारीख से चार दिन पहले ही यानी 27 मई को केरल तट पर मानसून आने की संभावना बन रही है.
बीते 24 घंटे का मौसम
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जबकि दुर्ग सबसे ज्यादा गर्म रहा है, यहां तापमान 40 डिग्री तक दर्ज किया गया. बलौदाबाजार में 40 और रायपुर में भी 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.